Posts

प्रेतों की दुनिया

 हैलो दोस्तो! आशा करती हूं आप सब कुशल मंगल होगें। इस दुनिया में हर इंसान कुछ ना कुछ काम करता है कोई १०-५ की नौकरी करता है, कोई बिजनेस करता है।सब परिवार चलाने के लिए कुछ -न-कुछ करते हैं, लेकिन क्या आप सबको पता है कि एक प्रेतों की दुनिया भी होती है। कुछ आधुनिक लोग इस बात को मजाक समझेंगे और कुछ नहीं,सबकी अपनी-अपनी सोच होती है।बचपन से मुझे भूत- प्रेत, चुड़ैल की सच्ची कहानियां सुनने का बड़ा शौक था।जब भी मुझे मौका मिलता तो मैं बुजुर्ग अनुभवी लोगों से कहानी जरुर सुनती थीं। मुझे इस सोशल मीडिया ज्यादा अच्छा माध्यम कोई और नहीं लगा आप लोगों से यह कहानियां साझा करने के लिए। बात आज से करीब 20-25 साल पहले की है। फाफामऊ जिले की एक चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय की चुस्की ले रहे थे। उन्हीं लोगों में से एक शख्स था जिसका नाम रमेश था। रमेश के साथ उसके कुछ दोस्त भी चाय का मजा ले रहे थे। अचानक से उसके एक दोस्त की नजर रमेश के गले में पड़ी एक छोटी सी शीशी पर पड़ी, जिसमें बालू भरा हुआ था। उस दोस्त ने रमेश से पूछा-अरे रमेश! तेरे गले में यह शीशी  कैसी और इसमें यह बालू कैसा क्या भरा हुआ है। रमेश ने कहा- मैं  बताऊंग